Breaking News

6/recent/ticker-posts

B.ED में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि हुई घोषित, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

B.Ed entrance exam 2021

Brabu update:- बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय Baba saheb bhimrao Ambedkar bihar university ने अपने यहां 4 वर्षीय बीएड में (admission date of B.ed in brabu) नामांकन के लिए आवेदन लेने की तिथि घोषित कर दी है।


नामांकन लेने की क्या प्रक्रिया है?

सभी छात्र छात्राओं को 4 वर्षीय B.ED कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लााई करना होगा। उसके बाद सभी छात्र एवं छात्राओं का प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) लिया जाएगा। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद सभी छात्रों "admission" कॉलेज में करवा सकते हैं।


• पढ़ाई से जुड़ी खबर/स्नातक से जुड़ी खबर/एवं किसी भी प्रकार के कॉलेज परीक्षा एवं रिजल्ट से जुड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े:-

         Telegram group:- Join

          Facebook page :- Like


राजभवन ने LNMU को दी एडमिशन लेने की जिम्मेदारी:-

इस वर्ष दो वर्षीय बीएड कोर्स के साथ-साथ चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए भी राजभवन ने LNMU, Darbhanga को ही नामांकन लेने की जिम्मेवारी सौंपी है।


कैसे करें अप्लाई एवं कौन दे सकते हैं आवेदन?

चार वर्षीय बीएड के कोर्स में इंटर पास छात्र एवं छात्राएं अपना नामांकन करवा सकते हैं। चार वर्षीय बीएड करने से छात्रों को B.Ed की डिग्री के साथ ही स्नातक की डिग्री भी दी जाती हैं।


नोडल अफसर ने बताया:-

State nodal officer डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बतायाा कि चार वर्षीय बीएड कोर्स में 400 सीटों केे लिए LNMU, Darbhanga की पोर्टल पर जाकर सभी छात्र एवं छात्राओं को "online apply" करना होगा।

Note:- आपको बता दें कि यह सभी सीटें Brabu, Muzaffarpur के कॉलेजों की हैं।


कब से होगा ऑनलाइन अप्लाई?

नोडल अफसर ने बताया है कि 15 अप्रैल के बाद चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।



B.ed entrance exam 2021

When will Bihar CET B.ED 2021 admission online form start?

Bihar b.Ed online form 2021


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ