Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में हुआ बदलाव, अब 30 दिसंबर से नहीं भरा जाएगा




Bihar Local News Desk :-  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) ने स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बुधवार यानी 30 दिसंबर से जारी की थी। बिहार विश्वविद्यालय (Brabu) के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने कहा था कि सभी छात्र छात्राएं 30 दिसंबर से यूनिवर्सिटी (brabu) के वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म खुद भर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय (BRABU) का वेबसाइट तैयार किया जा रहा है।


क्यों परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाया गया

बिहार विश्वविद्यालय (Brabu ) के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1(BRABU graduation part-1) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी नहीं थी, जिसके कारण बिहार विश्वविद्यालय (Brabu bihar university) को स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा है।


अब स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा फॉर्म कब से भरा जायेगा...

बिहार विश्वविद्यालय (Brabu Bihar university) के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। तब तक सभी छात्र अपने-अपने कॉलेज जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर ले। स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म भरने की अगली तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। फिलहाल अभी कोई तिथि जारी नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ